आज काम नगर गुर्जर डेरी बदौली मैं पंचायत कर 27 सितंबर नोएडा अथॉरिटी का घेराव व हल्ला बोल के लिए किसानों से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने सर की छत को बचाने के लिए अपने ट्रैक्टर ट्रॉली पशुओं तथा बच्चों को लेकर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करें प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है अभी तक किसी भी किसान की आबादी का निस्तारण नहीं किया है प्राधिकरण के अधिकारियों ने ऑफिस में बैठकर वहीं से नक्शा पास कर दिया
" alt="" aria-hidden="true" />जिसकी वजह से पुराने मकानों को तोड़ा जा रहा है उन किसानों पर पुराने बिजली के बिल उन मकानों पर चालू हैं उन किसानों की जमीन का मुआवजा भी नहीं मिला है उस जमीन को प्राधिकरण ने बिल्डरों को बेच दिया है भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करने के लिए निकले अबकी बार आर पार मौके पर एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भाटी चौधरी शरदा राम जोगेंद्र कसाना रविंद्र भाटी रिछू प्रधान सुनील प्रधान धर्मवीर नंबरदार बंसी चेयरमैन जगत ठेकेदार चेतराम प्रधान महिपाल देवेंद्र मास्टर जी धीरे प्रधान कपिल सर्वती विमला ज्ञानो देवी चंद्रा धनवती राजकली सचिन आजाद पहलवान जुनेदपुर आदि मौजूद रहे।