किराये पर स्कूटी ले करते थे झपटमारी, नाबालिग समेत आठ धरे

गिरोह में तीन नाबालिग भी शामिल, पुलिस कर रही पूछताछ जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : दो हजार रुपये में स्कूटी किराये पर लेकर लूट और झपटमारी करने वाले गिरोह का आनंद विहार थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन नाबालिग और स्कूटी मालिक समेत आठ बदमाशों को दबोच लिया है। पुलिस ने इनके पास से दो स्कूटी और झपटमारी के 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बदमाशों की पहचान मिथुन उर्फ भालू (22), किशन लल्ला (19), स्कूटी किराये पर देने वाला कार्तिक (22), चोरी का सामान खरीदने वाले राहुल कुमार (30), ईश्वर चंद्र (21) व तीन नाबालिगों के रूप में हुई है। बदमाश वारदात के वक्त स्कूटी की नंबर प्लेट को कपड़े से ढक देते थे।


शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कई दिनों से लूटपाट और झपटमारी करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम सीबीडी ग्राउंड फन सिटी मॉल के पास से जाल बिछाकर आनंद विहार थानाध्यक्ष सत्यवीर सिंह की टीम ने किशन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से एक फोन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी मिथुन के साथ मिलकर झपटमारी और लूट की वारदात को अंजाम देता था। इस काम में तीन नाबालिग उसका साथ देते थे। वारदात को अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्य कार्तिक नामक युवक से दो हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से स्कूटी किराये पर लेते थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पहले मिथुन, उसके बाद कार्तिक के साथ तीन नाबालिगों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में किशन व मिथुन ने जानकारी दी कि वह झपटमारी व लूटे गए फोन को ज्वाला नगर निवासी राहुल कुमार और विश्वास नगर के रहने वाले ईश्वर चंद्र को बेचते थे। यह दोनों इन फोन को अधिक कीमत में ग्राहकों को बेच देते थे। पुलिस ने एक स्कूटी कार्तिक और दूसरी स्कूटी मिथुन के पिता के पास से बरामद की है। किशन व मिथुन ने बताया कि वह कार्तिक से दो हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से स्कूटी लेकर वारदात को अंजाम देते थे। वारदात के वक्त स्कूटी की नंबर प्लेट को कपड़े से ढक देते थे। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से यमुनापार के इलाके में लूटपाट और झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।


 


Popular posts
नोएडा। किसान एकता संघ जब तक किसानों के हको को हासिल नहीं कर लेगी तब तक चैन से नहीं बैठेगा
Image
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में अप्रेंटिस की कुल 76 वैकेंसी, 15 फरवरी तक करें आवेदन
छात्रों के शिक्षण को प्रभावित होने से बचाने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा आॅनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है
Image
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लूट की योजना बनाते 05 व्यक्तियों को महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मैट्रो पुल से थोड़ा आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है
Image
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019-20 का रिजल्ट जारी, ऑफिशियिल वेबसाइट पर देखें रिजल्ट