यूपी बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल से पहले स्कूल की सेल्फी भेजें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित जारी किया है कि यह सुनिश्चित कराएं की प्रयोगात्मक परीक्षा लेने के पूर्व परीक्षक विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार जहां विद्यालय का नाम प्रदर्शित हो रहा है, वहां की सेल्फी खींचकर संबंधित प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली व गोरखपुर कार्यालय को भेज दें।


" alt="" aria-hidden="true" />
प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुचितापूर्ण ढंग से अर्ह परीक्षकों द्वारा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित कराई जाए। प्रधानाचार्यों को स्पष्ट रूप से निर्देशित कर दें कि वे सीसीटीवी, वीडियो रिकॉर्डिंग या मोबाइल रिकॉर्डिंग की क्लिप अपने स्कूल में सुरक्षित रखें।


" alt="" aria-hidden="true" />


प्रयोगात्मक परीक्षकों के नियुक्ति पत्र, परीक्षक सूची और प्रतीक्षा सूची जिलों में 12 दिसंबर तक क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से स्कूलों को वितरित कराने के लिए प्राप्त करा दी जाएगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन, नैतिक, योग खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक बोर्ड की वेबसाइट पर 15 दिसंबर से अपलोड होने लगेगी। सचिव ने स्पष्ट किया है कि लिखित परीक्षाओं के साथ-साथ प्रयोगात्मक परीक्षाओं को भी शुचितापूर्ण टंग से कराए जाने के लिए शासन प्रतिबद्ध है।