यूपी एसटीफ की नोयड़ा यूनिट को 25,000 रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त हितेश@कालिया निवासी शाहदरा दिल्ली को थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र ग़ाज़ियाबाद से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की" alt="" aria-hidden="true" />
आज दिनांक 7-1-2020 को यूपी एसटीफ की नोयड़ा यूनिट को 25,000 रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त हितेश@कालिया निवासी शाहदरा दिल्ली को थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र ग़ाज़ियाबाद से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
*हितेश वर्ष 2018 में चालक और परिचालक की हत्या करके शेखर गुटके से भरी ट्रक को लूट लेने के मुक़दमे में थाना रजपुरा संभल से वांछित चल रहा था और 25,000 रुपये का ईनाम घोषित हुआ था।
इससे पूर्व हितेश अपने गैंग के साथ वर्ष 2017 में ड्राइवर को बंधक बनाकर लगभग 2.5 करोड़ रुपये की रजनीगंधा पान मसाला से भरे ट्रक को थाना दिल्ली गेट अलीगढ़ से लूट लिया था और इस मुक़दमे में जेल गया था