थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लूट की योजना बनाते 05 व्यक्तियों को महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मैट्रो पुल से थोड़ा आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है

" alt="" aria-hidden="true" />पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य


आज दिनांक 19.03.2020 को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लूट की योजना बनाते 05 व्यक्तियों को महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मैट्रो पुल से थोड़ा आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*


1.मौहमम्द अली पुत्र अब्बास अली निवासी ग्राम पिपरा खुर्द थाना छपिया जिला गौड़ा हाल निवासी गली, सोनिया विहार, थाना सोनिया विहार दिल्ली 94
2.आन्नद तिवारी पुत्र रामआसरे तिवारी निवासी ग्राम भेलूपुर, थाना बदलापुर जिला जौनपुर हाल पता, सोनिया विहार, थाना सोनिया विहार दिल्ली 94
3.रिजवान अली पुत्र अब्बास अली निवासी ग्राम पिपरा खुर्द थाना छिपिया, जिला गौडा हाल पता गली न0 11, सोनिया विहार, थाना  सोनिया विहार दिल्ली 94
4.मौहम्मद महबूब पुत्र मौहमम्द अख्तर निवासी ग्राम बरीह थाना जयनगर जिला मधुवनी (बिहार) हाल पता निकट चैधरी धर्मकांटा, सोनिया विहार थाना सोनिया विहार दिल्ली 94
5.मौहम्मद आजाद पुत्र मौहम्मद नईम निवासी ग्राम बरीह थाना जयनगर जिला मधुवनी (बिहार) हाल पता निकट चैधरी धर्मकांटा, सोनिया विहार थाना सोनिया विहार दिल्ली 94


*बरामदगी-*
1. दो तंमचे 315 बोर, 
2. दो चाकू, 
3. एक स्विफ्ट डिजायर कार, 
4. एक कैन्टर टाटा 909  
5. 86000 रूपये नगद।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0स0 180/2020 धारा 399/402 भादवि थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 181/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0स0 182/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर।
4. मु0अ0स0 183/2020 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर।
5. मु0अ0स0 184/2020 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना


Popular posts
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में अप्रेंटिस की कुल 76 वैकेंसी, 15 फरवरी तक करें आवेदन
छात्रों के शिक्षण को प्रभावित होने से बचाने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा आॅनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है
Image
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लूट की योजना बनाते 05 व्यक्तियों को महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मैट्रो पुल से थोड़ा आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है
Image
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019-20 का रिजल्ट जारी, ऑफिशियिल वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
नोएडा। जीएसटी, बैंकिंग एवं आयकर कानूनों की समस्याओं लो लेकर सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा द्वारा ज्ञापन सौंपा
Image